अल्मोड़ाः अल्मोड़ा की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है। हजारों पर्यटक हर साल अल्मोड़ा भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। यूं तो अल्मोड़ा में कई सुंदर जगह हैं लेकिन करीब 200 साल से ज्यादा समय से यहां की पहचान बने बोहनवेलिया का पेड़ सभी के आकर्षण का केंद्र है। लेकिन अब इस पेड़ का आप नहीं देख पाओगे। क्योंकि अल्मोड़ा की पहचना माने जाने वाला बोगनवेलिया को पेड़ आज टूट गया। और लोगों को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गया।
उत्तराखंडवासियों को अब 1 रुपये में पानी का कनेक्शन देगी सरकार
बता दें कि पोस्ट ऑफिस रोड पर मौजूद प्राचीन बोगनवेलिया का यह पेड़ अल्मोड़ा की शान तो था ही साथ ही अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद भी लगाता था। जो भी यहां आता था वो इस पेड़ का दीदार जरूर करता था। आज सुबह भारी बारिश के दौरान बोगनवेलिया और देवदार का पेड़ टूट गया। इन दोनों पेड़ों को करीब दो सौ साल के भी ज्यादा समय पहले एक साथ रोपा गया था।बोगनवेलिया का यह पेड़ हर साल मई और जून के महीने में बैगनी फूलों से लद जाता था।
कोरोना को हराकर उत्तराखंड के इन दो जिलों ने पेश की मिसाल,देशभर में हो रही है चर्चा
आज सुबह पेड़ गिरने से कई गाडिय़ां दब गईं। जेसीबी मशीनों और कटर द्वारा पेड़ को हटाया जा रहा है। वहीं पेड़ के टूटने के बाद शहर के लोग काफी मायूस हैं।