देहरादूनः कोरोना ने पूरी दुनिया में आतंक फैला रखा है। कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। कोराना संक्रमण का असर शादी समारोह पर भी पड़ा है। कोरोना के डर से कई लोगों ने अपनी शादी कैंसल कर दी है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी के बंधन में बधने के लिए सोशल डिस्टेंडिसंग और लॉकडाउन को पूरी तरह फॉलो कर रहे हैं। ऐसी ही एक टिहरी में शादी हुई जहां दूल्हा-दुल्हन ने भी मिसाल पेश की। दोनों ने मास्क पहनकर शादी की सारी रस्में निभाई।
बता दें कि बैसाखी के अवसर पर जाखणीधार तहसील के ग्राम मिंग्वाली की आस्था और पंचूर निवासी सानी की शादी हुई। इस शादी की खास बात ये थी कि वर और वधु पक्ष के मेहमानों के लिए भी मास्क और सैनिटाइजर के खास इंतजाम किए गए थे। शादी में बैंड-बाजा और डीजे की गूंज भी नहीं सुनाई दी। वर पक्ष की ओर से दूल्हा सानी, उसके चाचा महादेव तिवारी, भाई रंजनीकांत, वेद प्रकाश और पंडित जगदंबा प्रसाद सोशल डिस्टेंस के साथ दो टैक्सियों में मिंग्वाली गांव पहुंचे। वधु पक्ष की ओर से दुल्हन आस्था, पिता महावीर भट्ट, माता बसंती देवी, रिश्तेदार गिरीश अमोला और राकेश थपलियाल ने उनका स्वागत किया।
शादी में मात्र दस लोग ही शामिल हुए। बारात सुबह 10 बजे मिंगवाली गांव पहुंची। सात फेरे लेने के बाद दोपहर दो बजे दूल्हा सानी दुल्हन आस्था को लेकर अपने गांव पंचूर पहुंचा। दूल्हे सानी का जामणीखाल और अंजनीसैण में बेकरी का बिजनेस है। वो कुछ साल पहले ही दुबई से लौटा है। सानी का कहना है कि इस वक्त हमें कोरोना को हराना है।