देहरादूनः घर में लक्ष्मी बनकर पहुंची दुल्हन ने ससुराल वालों को ही चूना लगा दिया। हाथ की महेंदी नहीं उतरी थी और उसने अपने परिवार को चूना लगा दिया। अपने मसूबों में कामयाब होने के बाद वह फरार हो गई। शादी के बाद पति और ससुरालियों के साथ हरिद्वार घूमने आई एक नई-नवेली दुल्हन 50 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई।
बता दें कि पुलिस के मुताबिक पंचकूला हरियाणा के कालका निवासी एक युवक की शादी कुछ दिन पहले शहजादपुर अंबाला निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद पूरा परिवार हरिद्वार घूमने पहुंचा। यहां शिवमूर्ति गली स्थित होटल खंडूजा में परिवार ने कमरा लिया। रात में पूरा परिवार सो रहा था, उसी दौरान दूल्हे की बहन के पर्स से 50 हजार की नगदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो गई। सुबह दुल्हन गायब मिली और पर्स में जेवर और नगदी भी नहीं मिली। यह देख परिवारवालों के होश उड़ गए।
मामले के बाद दूल्हे की बहन सोनिया ने शहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। सोनिया ने बताया कि उनके एक परिचित सोनू निवासी रुड़की ने उसके भाई की शादी कराई थी। सोनिया ने आरोप लगाया कि दुल्हन अंजलि के साथ उसका भाई महावीर जो निवासीगण शहजादपुर, अंबाला हरियाणा भी इस साजिश में शामिल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुल्हन अंजली और महावीर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुल्हन की तलाश की जा रही है।