उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 69 पहुंच गए हैं। अधिकतर मामलों में सामने आया है कि पीडित का दूसरे राज्यों से कनेक्शन हैं। पहले देहरादून में लगातार संख्या बढ़ रही थी और अब ऊधमसिंह नगर में… इसके अलावा उत्तरकाशी से भी एक मामला सामने आया है, जिसनें सभी को हैरान किया। दरअसल उत्तराखंड के 7 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था उनमें उत्तरकाशी शामिल था लेकिन एक मामले ने पूरे रिकॉर्ड को तो खराब किया ही बल्कि प्रशासन में भी खलबली मचा दी। कोरोना वायरस से संक्रमित युवक गुजरात सूरत से उत्तरकाशी पहुंचा था।
प्रवासियों को घर पहुंचाने का सिलसिला जारी है। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए राज्य सरकार ने बसें लगाई हुई हैं, इसके अलावा अब तो स्पेशल ट्रेन भी चलने लगी है। उनकी जांच होगी और उसके बाद ही यात्रा करने को दिया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है। यात्रा खत्म होने के बाद भी जांच होगी और इसके बाद घर जाने दिया जाएगा। मेडिकल की भाषा में हम इसे रिस्क ही कहेंगे। कोरोना वायरस के मामले राज्य में में अन्य राज्यों के मुकाबले कम इसलिए रहे क्योंकि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया गया। लॉकडाउन-3 में कुछ ढील दी गई है लेकिन इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। लोग बेपरवाह होकर बाजारों में घूम रहे हैं और ऐसा नहीं लग रहा है कि हम महामारी से जूझ रहे हें। लॉकडाउन के बाद काम बंद होने से आर्थिक तंगी का सामना हजारों परिवार कर रहे हैं। तभी उन्होंने अपनी राज्य सरकारों से घर वापसी का आग्रह किया है।
इस बात से बिल्कुल भी मुंह नहीं फेरा जा सकता है कि प्रवासियों के पहुंचने के बाद कोरोना वायरस फैसले का डर ज्यादा हैं। उत्तरकाशी से सामने आए मामले ने सभी को डराया हुआ है। पहाड़ी इलाकों की मेडिकल व्यवस्था के बारे में हर कोई परिचित है। जिस तरह के मामले मैदानी क्षेत्र में सामने आ रहे हैं, ऐसे हालात अगर वहां हो गए तो पूरे परिश्रम में पानी फिर सकता है। ये केवल सरकार की नही बल्की आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाए। कोशिश करें की दूसरे राज्यों ले लौटे लोगों से ना मिलें ना ही घर आने का न्योता दें। अगर आपका कोई परिचित नियम तोड़ता है तो उसे ऐसा ना करने के लिए कहें….
आपका कुछ दिनों का संघर्ष इस धरती को नया जीवन देगा…. जरूर सोचिइए…
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1