देहरादूनः चीन के बाद कोरोना वायरस ने भारत में भी आतंक मचा रखा है। कोरोना वायरस के चलते लोग काफी डरे हुए हैं। देहरादून से दिल्ली जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रैन में तब हड़कंप मच गया जब एक यात्री में कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। हरिद्वार में ट्रेन से यात्री को नीचे उतारकर उसकी जांच की गई। कोरोना वायरस का संक्रमण न होने पर टीमों ने राहत की सांस ली। यात्री की जांच के चलते स्टेशन पर ट्रेन 31 मिनट देरी से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई।
बता दें कि देहरादून के राजेंद्र नगर का रहने वाला सिमरनजीत नंदादेवी एक्सप्रेस से मंगलवार की रात देहरादून से नई दिल्ली जा रहा था। रास्ते में उसके साथ के यात्रियों से उसने कहा कि उसकी तबीयत खराब है। लगता है कोरोना वायरस हो गया है और दिल्ली जाकर इसकी जांच कराएगा। ये सुनकर अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी यात्री ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर स्थानीय रेल अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी। इसके बाद 12 बजकर 14 मिनट पर हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची। तो स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर आशुतोष पालीवाल आदि ने जीआरपी और आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों की मदद से उस यात्री को ट्रेन से नीचे उतारा। और उसकी जांच की। लेकिन जांच में कोरोना का लक्षण नहीं मिला।
सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता, माइक्रोबायलाजिस्ट डॉ. निशांत अंजुम, जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी यात्री की जांच की। टीम ने अफवाह न फैलाने की हिदायत भी दी।
स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि यात्री की जांच रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने की। जांच के चलते ट्रेन 31 मिनट की देरी से 12 बजककर पचास मिनट पर आगे के लिए रवाना हुई। रेलवे अस्पताल के डा. आशुतोष पालीवाल ने बताया जांच की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई। इस मामले में स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, एडीआरएम एनएन सिंह और डीआरएम तरूण प्रकाश से बात के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।