Nainital-Haldwani News

नैनीताल में 18 लाख की चोरी का खुलासा, घर की बहू ने ही किया था हाथ साफ


नैनीताल में 18 लाख की चोरी का खुलासा, घर की बहू ने ही किया था हाथ साफ

हल्द्वानी: पिछले महीने 2 जुलाई को नैनीताल नगर के निर्मल पैलेस पंजाब होटल तल्लीताल स्थित घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को चोरी का खुलासा कर सभी को चौका दिया है। इस मामले में चोर कोई और नहीं घर की बहू ही निकली, जिसने चालाकी से घर वालों को चूना लगाने का प्लान बनाया लेकिन वह पकड़ी गई। पुलिस ने चोरी किए गए सामान में से 18 लाख के जेवरात पीड़ित के भाई की बहु से बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बहु को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 2 जुलाई को जोगेंद्र सिंह आनंद निवासी निर्मल पैलेस तल्लीताल द्वारा थाने में पर सूचना द18र्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के लॉकर की चाबी खोलकर सोने व हीरे के जेवहरात चोरी कर लिये गये हैं। इस संबंध में थाना तल्लीताल में अज्ञात के विरुद्ध धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तो मामला एसओजी को दे ट्रांसफर कर दिया गया। जांच के दौरान मोबाइल सर्विलांस व सुरागरसी करते हुए पुलिस ने मंगलवार को वादी के भाई की बहू अरवीन कौर के पास को चुराए गए आभूषण 2 चेन सोने की, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी झुमके, 2 सिक्के, 2 गले के हार, 3 जोड़ी कान के टॉप्स, सभी सोने के, एक डायमंड हार, दो डायमंड ईयर रिंग के गिरफ्तार किया गया बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 1800000 बताई जा रही है। कारोबारी के भाई की बहू ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना का खुलासा होने के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। 

To Top