देहरादून: एक बार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। देश में हालात सिंतबर 2020 जैसे हो गए है। पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। एक बार फिर कोरोना वायरस को हराने का प्लान बनाया जा रहा है और देश के फ्रंट लाइन वर्कर उसे मुमकिन करने में जुट गए हैं। उत्तराखंड में भी कोराना वायरस के एक्टिव तेजी से बढ़ रहे हैं और 2638 हो गए हैं। पुलिस भी जनता से कोरोना वायरस से बचाव हेतु बनाए गए मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। जनता के लिए एक संदेश उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने एक वीडियो जारी किया है।
उन्होंने जनता से अपील करी की वह नियमों का पालन करे। एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। कई स्थानों में संख्या पिछले साल से ज्यादा है। अगर कोरोना वायरस को हराना है तो दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के स्लॉग्न को अपनाना होगा। जिस तरह से अपनी जिंदगी का हिस्सा इन नियमों को हमने बनाया था एक बार फिर ऐसा करने की जरूरत है।
वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 500 से ज्यादा सामने आ रहे हैं और ये अच्छे संकेत नहीं है। अपने वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कई प्रकार का नुकसान होता है। बच्चों की पढ़ाई और व्यापार का उदाहरण उन्होंने दिया। अगर इस स्थिति से बचना है तो नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि लापरवाही करने वालों को पुलिस छोड़ेगी नहीं। कोविड अनुरूप व्यवहार का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, पुलिस एक्ट, Epidemic Diseases Act, एवं IPC की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।