देहरादून: तपोवन रोड स्थित गेस्ट हाउस में चार महिलाओं ने शराब के नशे में जमकर बवाल काटा। इस बीच उनकी स्थानीय लोगों के साथ झड़प भी हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर चारों का मेडिकल कराया और चालान किया। शराब के नशे में धुत महिलाएं बिना पहचानपत्र के गेस्ट हाउस में रुकी थी। इस पर पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालन का चालान किया। रायपुर थाना क्षेत्र के तपोवन रोड स्थित गेस्ट हाउस में ठहरी चार महिलाओं ने बृहस्पतिवार देर रात देव कॉलोनी में शराब पीकर उत्पात शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हुई।
शराब के नशे में धुत महिलाओं की धुत महिलाओं का कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो तो विवाद हो गया। मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह नशे में कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुई। सूचना पर महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और उत्पात कर रही महिलाओं का मेडिकल कराया गया।
शराब की पुष्टि होने पर चारों महिलाओं का चालान कर दिया गया। जुर्माना राशि जमा करवाने के बाद चारों महिलाओं के परिचितों को बुलाया गया और सुुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर देवेन्द्र चौहान ने बताया कि बिना आईडी के महिलाओं को ठहराने वाले गेस्ट हाउस संचालक मोनित निवासी मंडावली बिजनौर का भी चालान किया गया है।