Uttarakhand News

हरदा ने चली आप वाली चाल , जनता से किया पानी-बिजली मुफ्त करने का वादा


हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में 2 साल बाकि हैं लेकिन राजनीतिक दलों से प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। इस मैदान पर सबसे पहले आम आदमी पार्टी कूदी। दिल्ली में तीसरी बार सत्ता हासिल करने के बाद उसने उत्तराखंड में भी बिगुल बजा दिया। दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी बिजली-पानी फ्री करने के प्लान को फ्लोर पर उतारा। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपनी टीम की लिस्ट जारी की, जहां युवाओं को खास पद दिए गए। अब कांग्रेस भी इस मैदान से दूर नहीं रहना चाहती है। पहले उसने भाजपा की नीतियों के विरोध में लालटेन यात्रा निकाली और अब वह दिल्ली में आप के प्लान को अपनाने की कोशिश कर रही है।

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम बिजली-पानी मुफ्त देंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों से उत्तराखंड नशे का हब बन गया है। सोमवार को यहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश मेहरोत्रा के शोरूम पर कांग्रेसियों ने रावत का स्वागत किया। इस मौके पर रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं में एकता रही तो आगामी चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा।

कांग्रेस की सरकार जनता को 250 यूनिट तक घरेलू बिजली और पानी मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने राज्यसरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस सरकार ने काशीपुर शुगर मिल से किसानों का बकाया लगभग 25 करोड़ रुपया दिलाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी थी, लेकिन फिर सरकार चली गई। वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वह देव भूमि को नशामुक्त करेगी लेकिन उसने शराब के रेट कम करके शराब पीने वालों को प्रोत्साहित करने का काम किया है।

यही भी पढ़ेंः अब Lays के पैकेट में दिखेगा zomato वाला सोनू, पेप्सिकों ने भी शुरू किया कैंपेन

यह भी पढ़ेंः गंगा को मिलेगा नया जीवन, शवों से होगी मुक्त

यह भी पढ़ेंः कल से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों पर रहेगी CCTV कैमरों की नजर

To Top