
हल्द्वानी: राज्य में तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऊधमसिंह नगर जिले में एक टैंकर की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाइवे में जाम लग गया। बताया जा रहा है हादसा ओवरटेक करने के चलते हुआ। इसके बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। गुस्साएं लोगों ने टैंकर में तोड़फोड़ और इसे आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भिजवा दिया है।

खबर के अनुसार ग्रामसभा नंदपुर के ग्राम मझरा नरसिंह निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ डंपी (32) अपने पिता बलकार सिंह उर्फ बल्ली (65) के साथ शनिवार को बाइक से रुद्रपुर से गदरपुर लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे एनएच पर ग्राम सूरजपुर में तहसील भवन के पास बाजपुर से रुद्रपुर जा रहे टैंकर चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया लेकिन वो अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में बाइक चला रहे सुखविंदर सिंह ने हेलमेट पहना था लेकिन उनकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे उसके पिता बलकार सिंह गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पर एसओ जसविंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बलकार सिंह को सीएचसी भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सुखविंदर के परिवार में पत्नी कुलविंदर कौर, छह वर्षीय बेटा राजा, दो वर्षीय बेटी मनप्रीत मां कांता बाई हैं।
बताया जा रहा है कि सुखविंदर दो भाइयों में छोटा था। खेतीबाड़ी से लेकर अन्य सभी कार्यों में उसकी ही भागीदारी रहती थी। बड़ा भाई पूरन सिंह भी हाथ बंटाता था लेकिन घर, परिवार एवं खेत खलिहान की देखरेख करने की जिम्मेदारी सुखविंदर पर ही थी। सुखविंदर के दोनों मासूम बच्चों को इस बात का जरा भी एहसास नहीं है कि उनके पिता और दादा इस दुनिया में नहीं रहे।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जगह
यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश
यह भी पढ़ें उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल
यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ घर के सामान लेकर भागी तीन बच्चों की मां, पति को ऐसे दिया चकमा

