Uttarakhand News

तीर्थयात्रियों की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सहम उठा हरिद्वार-रुड़की हाईवे


max face clinic haldwani

देहरादूनः हरिद्वार-रुड़की हाईवे से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कोर कॉलेज के पास तब हड़कंप मच गया जब मामूली विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हरियाणा के तीर्थयात्रियों की इनोवा कार पर फॉर्च्यूनर सवार दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। फायरिंग से बचने के लिए तीर्थयात्री कार से उतरकर खेतों में लगे।

बता दें कि मामला रात 12.30 का है। जब दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रुड़की से करीब नौ किमी आगे कोर कॉलेज के पास कार पानी पीने के लिए रुकी। कार सवार संदीप का कहना है कि उनका एक साथी कर्मवीर रोस्टोरेंट समझकर प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में पानी की बोतल लेने पहुंचा। वहां किसी बात को बात को लेकर उसकी एक युवक के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई की युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी और अपने साथियों को भी बुला लिया। इसके कुछ देर बाद एक फॉर्च्यूनर कार वहां पहुंची और उसमें सवार युवक ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के बाद कार सवार सभी लोगों के होश उड़ गए। तो जान बचाने के लिए इनोवा सवार सभी तीर्थयात्री खेतों की ओर भाग गए। इसके बाद उन्होनें पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसी दौरान आरोपियों ने एक यात्री को बंधक बना लिया और मारपीट करने के बाद खेत में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और दोनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से बंदूक और कारतूस मिले। वहीं, जिस युवक को खेत में फैंका था उसका रात में कुछ पता नही लग पाया। सुबह होते ही वह किसी तरह कोतवाली पहुंच गया। 

पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी अवधेश कुमार और रुड़की निवासी अभिषेक के खिलाफ गोली चलाने, जानलेवा हमला करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। बता दें कि मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी ब्लॉक प्रमुख का प्राइवेट गनर है। बता दें कि पसीना कलां, पानीपत, हरियाणा निवासी संदीप कुमार, साहिल कुमार, रजवीर सिंह, लट्टू, सुनील कुुमार और कर्मवीर समेत आठ लोग इनोवा कार से हरिद्वार जा रहे थे। 

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पूजा के दौरान मकान की पाल टूटी, 2 की मौत, 14 घायल

यह भी पढ़ेंः फायरिंग से सहमा देहरादून, दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत, पति घायल

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

यह भी पढ़ेंः होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई वजह

To Top