देहरादूनः राज्य में मोनसून के आने के बाद लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है। लेकिन बीते कुछ दिनों से गर्मी के प्रकोप से लोग काफी परेशान हैं। रविवार को कई क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली। लेकिन सोमवार को सुबह से ही चटक धूप से लोग बेहाल हैं। लेकिन मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
बता दे कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
राज्य के कई क्षेत्रों में अगले 12 घंटों के दौरान बादल छाये रहने के आसार भी लगातार बन रहें हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि राज्य में आठ सितंबर तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।तीन से पांच सितंबर तक कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान भी लगाया गया है।