देहरादूनः राज्य में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नही ले रहें हैं। ऐसा ही एक खौफनाक मामला ऋषिकेश से सामने आया है। जहां गुमानीवाला क्षेत्र में एक युवक ने अपने किराये के घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
बता दें कि अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी सूर्य राज शर्मा उम्र 26 वर्ष पुत्र स्व. राजकुमार शर्मा, रावत प्लॉट गली नंबर-10 किराये के मकान पर अपने परिवार के साथ रह रहता था। देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि सूर्य राज ने अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर सूर्य राज को फंदे से नीचे उतारा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का कहना है कि सूर्य राज की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी, उसकी ससुराल विकास नगर में है। इन दिनों पत्नी अपने मायके गई है।
बता दें कि सूर्य राज की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। उसका ससुराल विकास नगर में है। इन दिनों पत्नी अपने मायके गई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद चल रहा था। पुलिस ने मौके से युवक का मोबाइल और एक डायरी पुलिस ने कब्जे में लिया है। डायरी में युवक ने अपनी पत्नी के साथ अनबन के बारे में लिखा है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।