Uttarakhand News

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादलों ने मचाया ताडंव, बादल फटने से मकान ढहा

max face clinic haldwani

नैनीतालः मानसून के आते ही राज्य के लोगों को गरमी से तो आराम मिला है। लेकिन वहीं मानसून के आते ही राज्य के कई क्षेत्रों में तबाही भी मच गई हैं। बीते कुछ दिनों से राज्य में भयानक गर्मी पड़ रही थी। लेकिन सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। लेकिन मौसम ने इस तरह करवट ली की अल्मोड़ा जिले में धौलादेवी ब्लॉक के जाजर गांव में तबाही मच गई है।

बता दें कि सोमवार को गांव में बादल फटने के वजह से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान टूटने के कारण उसके मलबे में एक लड़की उसमें दब गई है। वहीं  बादल फटने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरु कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मकान के मलबे में कई मवेशी भी दबे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उम्र की सीमा को प्यार ने तोड़ा, 55 साल की वैलेंटिना को हुआ 25 के नावेद से प्यार

यह भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः चाऊमीन खिलाने के बहाने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं हो जाओ तैयार, सीधे इंटरव्यू द्वारा होने जा रही हैं बंपर भर्तियां

यह भी पढ़ें: सीनियर खिलाड़ियों के बाद युवाओं के लिए चैलेंज, अब होंगे अंडर-19 ट्रायल, जानें

To Top