Uttarakhand News

फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज चाहते हैं कि उत्तराखंड में खुले फिल्म इंस्टीट्यूट


देहरादून: उत्तराखंड की खूबसूरती का कायल पूरा फिल्म जगत है। कई बड़ों दिग्गजों का मानना है कि देवभूमि में फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी विकल्प हैं और सरकार को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिल्मी दुनिया के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिल चुके हैं। पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। बॉलीवुड के एक और दिग्गज तो उत्तराखंड भा गया है और वह चाहते हैं कि यहां फिल्म इंस्टीट्यूट खुले। हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज। उनका मानना है कि राज्य के युवा फिल्मों में काम करना चाहते हैं और अगर उन्हें शुरू से मार्गदर्शन मिले तो मौके बढ़ जाते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में फिल्म के विषय पर पढ़ाई शुरू होनी चाहिए। इस तरह के कोर्स को विश्वविद्यालय में एड करना चाहिए, जहां युवाओं को जानकारी मिल पाए।

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म फेस्टिवल आयोजित कराने का भी अनुरोध किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अभी राज्य में फिल्म फेस्टिवल कराना संभव नहीं होगा। कोविड का प्रभाव खत्म होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। 

Join-WhatsApp-Group

फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने माना कि उत्तराखंड फिल्मी जगत के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए यहां एफटीआइ की तर्ज पर कोई इंस्टीट्यूट खुलता है तो बच्चों के लिए काफी अच्छा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्मकारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए फिल्म नीति बनाई गई है।  उन्होंने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान को निर्देश दिए कि मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में आए सुझावों पर जल्द संशोधित नीति बनाकर प्रस्तुत की जाए। सीएम को विशाल भारद्वाज का सुझाव अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि दून विश्वविद्यालय में इसके लिए इन्फ्रास्टक्चर विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे।   गेस्ट फैकल्टी के रूप में फिल्म जगत के अनुभवी लोगों से सहयोग लिया जा सकता है।

To Top