Uttarakhand News

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे उत्तराखंड के मुक्केबाज कविंद्र बिष्ट, ओलंपिक पर नजर


देहरादून: खेल के मैदान से उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। कविंद्र बिष्ट मुक्केबाजी में विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। यह पायदान उन्हें 56 किलोग्राम वर्ग मिला है। इससे पहले उनकी विश्व रैंक 7 थी, तीन अंकों की बढ़ोतरी के बाद वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कविंंद्र बिष्ट मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के पंडा गांव के रहने वालें हैं। बॉक्सिंग में उनका नाम हर वक्त सुर्खियों में रहता है। उन्होंने देश के लिए कई पदक अपने नाम किए हैं। उत्तराखंड के युवाओं के लिए वह एक प्रेरणा भी हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना वायरस: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी नंदन सिंह रावत का दिल्ली में निधन

राज्य में बॉक्सिंग करने वाले सैकड़ों खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। पिछले साल थाइलैंड में आयोजित हुए एशियन चैंपियनशिप में वो फाइनल तक पहुंचे थे। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआइबीए) की ओर से बीते शनिवार को विश्व रैंकिंग जारी की है। जिसमें 56 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड के कविंद्र बिष्ट ने चौथा स्थान मिला है। इससे पहले कविंद्र बिष्ट की रैंकिंग सात थी। ताजा रैंकिंग में तीन अंकों की उछाल मिली हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें:कोरोना को हराकर उत्तराखंड के इन दो जिलों ने पेश की मिसाल,देशभर में हो रही है चर्चा

कविंद्र इतने से ही संतुष्ट नहीं हैं। वो विश्व रैंकिंग में टॉप पर काबिज होना चाहते हैं। उनकी निगाहें ओलंपिक पर टिकी हुई हैं। अभी वह पटियाला में बॉक्सिंग कैंप में हैं। जल्द ही कैंप शुरू होगा। कविंद्र का कहना है कि एक खिलाड़ी के लिए देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने से बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती है। एयरफोर्स में नौकरी करने वाले कविंद्र बिष्ट देहरादून में डीएवी के छात्र भी रह चुके हैं।

विकास दुबे के उत्तराखंड में घुसने की चर्चा से नैनीताल-हरिद्वार में अलर्ट जारी

To Top