देहरादून: नए साल के जश्न के साथ लोगों को झटका लगा है। इलाज के बाद अब रसोई गैस के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे देने होंगे। रसोई गैस सिलेंडर फिर महंगा हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर में 19 रुपये जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर में 31 रुपये अधिक देने होंगे। रेट रिवीजन के बाद गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलो के दामों में 19 रुपये का बढ़ाया है। राजधानी देहरादून में अब घरेलू सिलेंडर में 731.50 रुपये का हो गया है। कामर्शियल सिलेंडर 19 किलो पर 31 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह सिलेंडर 1273 रुपये में मिलेगा। बढ़े हुए दाम बुधवार सुबह से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही सब्सिडी भी अब खाते में 2.72 पैसे कम आएगी। पहले 160.72 पैसे सब्सिडी मिलती थी, वो अब 158 रुपये ही खाते में आएंगे।