देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक बार फिर लोगों के साल 2020 का डर सता रहा है। वही सरकार ने कोरोना वायरस टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोराना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही एंट्री दी जा रही है।
शुक्रवार को उत्तराखंड में 364 मामले सामने आए हैं, जबकि 194 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 1, चंपावत में 6, देहरादून में 149, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 5, ऊधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 3 मामला सामने आया है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,01,275 हो गई है, जिनमे से 95,649 मरीज कोरोना लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। उत्तराखंड में इस बीमारी ने 1,721 लोगों की जान ली है। प्रदेश में 2404 सक्रिय संक्रमित हैं।
364 fresh COVID19 cases, 194 recoveries and 2 deaths reported in Uttarakhand today
— ANI (@ANI) April 2, 2021
Total cases:1,01,275
total active cases: 2,404
total recoveries: 95,649
death toll: 1,721 pic.twitter.com/dnTxv7dDpx
यह भी पढ़ें: धोनी का सिक्स और मिट्टी में सनी गंभीर की जर्सी,बच्चे-बच्चे को…
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:नेपाल से दूरी होगी कम, रेलवे लाइन का विस्तार बढ़ाएगा पर्यटन
यह भी पढ़ें:अपील: आग से घर जला तो राख हो गए सपने, देवभूमि…
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना संक्रमित
होली से पहले से ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी थी । होली के बाद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भारत में 81,466 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 469 लोगों की मौत हुई है। साल 2021 में ये सबसे अधिक आंकड़ा है। भारत में सबसे अधिक केस मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र से ही सामने आ रहा है, जहां बीते दिन भी 40 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में अभी साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना के केस हैं, जो कि देश के कुल आंकड़े का आधे से अधिक है।