देहरादूनः कोरोना के चलते हवाई सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। लेकिन लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे हवाई सेवाओं को विस्तार मिलने लगा है। अनलॉक में सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद 25 मई से प्रदेश में हवाई सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गईं। और अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विमानन कंपनी इंडिगो देहरादून से लखनऊ के बीच 25 अगस्त से नई हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली नई हवाई सेवा का ये है शेड्यूल…..
बता दें कि 25 अगस्त से विमानन कंपनी इंडिगो ने देहरादून और लखनऊ के बीच सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। इंडिगो का विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आवाजाही करेगा। तय शेड्यूल के अनुसार देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट आने का समय 5.25 और जाने का समय 6 बजे निर्धारित किया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम का कहना है कि हवाई यात्रियों को पूरी तरह से सुरक्षित यात्रा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है।इससे पहले देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए 15 जुलाई से हवाई सेवा शुरू हुई। लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए विमानन कंपनियां अब अपनी उड़ानों को बढ़ा रही हैं।