Uttarakhand News

उत्तराखंड में इस युवक ने फैलाई कोयले वाली अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने के मामलों बढ़ता देश राज्य में प्रशासन सख्त हो गया है। कई जिलों में ऐसा करने वालों के गिरफ्तार भी किया गया है। सोमवार को कानड़ी, झूलाघाट ,पिथौरागढ़ निवासी 28 वर्षीय संतोष लावड़ को सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप्प के कई ग्रुप में खुद से बनाई वीडियो डाली।

इन वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया। इस वीडियो पर घर के बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होने संबंधी भ्रामक बातें कही गयी थी।

इस अफवाह ने राज्य के कई क्षेत्रों में सनसनी मचा दी थी।कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करने/अफवाह फैलाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सेल ने झूलाघाट पुलिस को सूचना दी व थाना झूलाघाट द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। झूलाघाट पुलिस ने आरोप के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है।

राज्य के सभी सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। प्रशासन की ओर से साफ चेतावनी दे दी गई है कि अफवाह फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

To Top