Uttarakhand News

पंचायत चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, प्रत्याशी और मतदाता जरूर जानें


देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में वोटिंग 5 अक्टबूर को होगी। पंचायत चुनाव में इस बार स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। जी हां इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी चुनावों में प्लास्टिक और पॉलीथिन से बनी सामाग्री का इस्तेमाल नहीं हो। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन टाइम इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम शुरू की थी और अब उस मुहिम का असर चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

राज्य सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए से प्रदेश में पहल की गई है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग भी आगें आया है। बता दें कि हरिद्वार को छोड़ राज्य के अन्य 12 जिलों में आगामी पांच अक्टूबर, 11 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए होने हैं। प्लास्टिक-पॉलीथिन से बनी प्रचार सामग्री को राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने सभी 12 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि प्लास्टिक-पॉलीथिनसे बने बैनर, पोस्टर, झंडियां जैसी चुनाव सामग्री को प्रतिबंधित करने को प्रभावी कदम उठाए जाएं। यदि कोई प्लास्टिक-पॉलीथिन से बनी सामग्री का प्रयोग करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार की सामग्री हैंडबिल, पैंफलेट आदि पर प्रिंटिंग में प्रेस का नाम व पता अनिवार्य रूप से होना जरूरी है। प्रिंटेड सामग्री की संख्या भी इसमें दर्ज होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर बिजी थे छात्र, प्रिंसिपल ने सिखाया सबक, हाथौड़े से तोड़े 16 मोबाइल

ह भी पढ़ें: टॉफी लेने गया बच्चा स्कूल से हुआ गायब, सीसीटीवी पर कैंद में हुई पूरी घटना

यह भी पढ़ें: दो महीने तक हल्द्वानी से चलने वाली नैनी-दून शताब्दी और दून एक्सप्रेस का संचालन रद्द

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर हुआ करिश्मा, 7 गेंदों में जड़े गए 7 छक्के

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम: कैंप के लिए इन 44 खिलाड़ियों को मिला स्थान

To Top