Nainital-Haldwani News

बड़ी खबर उत्तराखंड: 26 दिन से गुफा में रह रहे पांच विदेशियों को पुलिस ने पकड़ा


देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। ये दो मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। हरिद्वार की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी ने बताया कि कि रुड़की में एक राहत शिविर में काम करने वाला 25 वर्षीय युवक और एक 45 वर्षीय महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने कहा कि दोनों को हरिद्वार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गई है। नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। एक खबर ऋषिकेश से सामने आई हैं, जहां पर कुछ विदेशी कई दिनों से एक गुफा पर रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को क्वारंटीन किया है।

खबर के मुताबिक यूक्रेन, तुर्की, अमेरिका, फ्रांस के पांच विदेशी नागरिक ऋषिकेश के पास नीलकंठ रोड पर जंगल में 24 मार्च से एक गुफा में रहते पाए गए हैं। इन विदेशियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। विदेशी नागरिकों के पास होटल के किराए के पैसे खत्म हो गए थे। इसी मजबूरी के चलते उन्होंने जंगल में गुफा को ही अपना आशियाना बना लिया था। विदेशी नागरिक गुफा के पास ही बाजार से राशन लाकर खाना बन रहे थे।शनिवार को इस बात की सूचना मिलने के बाद पौड़ी जिले की पुलिस ने विदेशी नागरिकों को पकड़ा और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस ने सभी को क्वारंटीन किया है।

To Top