Uttarakhand News

देहरादूनः पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक माफिया, कई राज्यों में करता था नशे की तस्करी

Ad

देहरादूनः क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा नशा और नशे की तस्करी के लिए पुलिस आए दिन अभियान चला रही है। नशे के तस्करों ने पूरे राज्य में अपना मायाजाल बिछाया हुआ है। नशे के चलते पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को नशे के एक बड़े सप्लायर मामा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मे बरेली निवासी आरोपी मामा को 320 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि क्षेत्र में बढ़ते नशे को रोकने के लिए प्रेमनगर पुलिस ने धूलकोट, सिंघनीवाला तिराहे पर चैकिंंग की, चैकिंग के दौरान पुलिस ने इकलास खान उर्फ मामा निवासी वारेड नंबर 3, नई बस्ती, बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामा के पास से 320 ग्राम स्मैक बरामद कि है। एसएसपी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपने साथियों के साथ केमिकल्स से स्मैक तैयार करता था। वही पुलिस की इस कामयाबी के बाद पुलिस को नशे के इस धंधे में सक्रिय कई बड़े नामों के बारे में भी पता चला है। 

वही क्षेत्र में बढ़ते नशे की तस्करी के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे के निर्देशन और सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए आए दिन अभियान चला रही हैं। प्रतिदिन पुलिस क्षेत्र में नशे से बचने के लिए लोगों को नशे से कैसे बचा जाए से जागरूक करवा रही है।

max face clinic haldwani
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top