National News

केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूजा करते हुए सामने आई पहली तस्वीर, देखें


देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार केदारनाथ पहुंचे हैं। वह देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने केदारनाथ धाम का चौथी बार दौरा किया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दो बार केदारनाथ पहुंची थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के दर्शन के बाद 19 मई को बदरीनाथ जाएंगे। 18 मई की रात को वह केदारनाथ में ही रुकेंगे और ध्यान भी करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले यहां बाबा केदार के मंदिर में पूजा की। इसके बाद वो गुफा में ध्यान करेंगे।

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 11,700 फीट है। जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12,250 फीट है। हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है। लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Join-WhatsApp-Group

2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था। उसके बाद से अब वे चौथी बार केदारनाथ आए हैं। 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है। केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे। पिछले साल बनकर तैयार गुफा का संचालन इस साल से शुरू हो गया। इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ धाम में आज सुबह 8 बजे से आम भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए। मंदिर परिसर में एसपीजी तैनात है। मंदिर के चारों ओर लाल कारपेट बिछाई गई है। वहीं केदारनाथ धाम में हल्के बादल छाए हुए हैं। सुबह करीब आठ बजकर 27 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

To Top