टनकपुरः उत्तराखंड के टनकपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सामरिक महत्व वाली जैलजीबी-टनकपुर सड़क निर्माण में हीलाहवाली(काम टालने) को लेकर दो इंजीनियरोंं को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर आज सचिव आरके सुधांशु ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के प्रोजेक्ट में शामिल है। इस सड़क के दूसरे पैकेज का काम अगस्त 2017 से बंद पड़ा है।टनकपुर से रूपालीगाड़ तक सड़क का निर्माण कार्य 2019 में पूरा हो जाना था, लेकिन सड़क निर्माण के कार्य में टेंडरों को लेकर फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट में चलने के वजह सड़क का निर्माण लटका हुआ है।
सड़क निर्माण में हीलाहवाली करने का मामला जब सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने सचिव पीडब्लूडी को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। और इसके बाद आज सचिव ने दो इंजीनियरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
उत्तराखंड रोडवेज को 12 प्रतिशत के करीब यात्री मिले , डीजल की रकम निकालना मुश्किल
हल्द्वानी: पहाड़ों के लिए 8 जुलाई से होगा केमू की बसों का संचालन, नया किराया देखें
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती
पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने शुरू की चारधाम यात्रा की बुकिंग