हल्द्वानी: रेलकर्मी की सतर्कता के वजह से लंढौरा और ढंडेरा रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा हादसा होने से चल गया। मामला दो दिन पहले का है। देर रात दो बजे करीब अप लाइन की रेल पटरी चटक गई। इससे एक इंच की दरार आ गई। रात के समय ट्रैक मैन नरेंद्र तोमर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर क्षतिग्रस्त पटरी पर पड़ी। उन्होंने इस बारे में स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पाकर अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पटरी को मरम्मत कर ठीक किया गया। इस वक्त ट्रेनों का संचालन करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा।
खबर के अनुसार इस वक्त अधिकारियों को यह सूचना दी गई उस वक्त बेगमपुरा एक्सप्रेस आने का भी समय हो रहा था। अधिकारियों ने आनन-फानन में डोसनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका। ट्रैक मैन नरेंद्र तोमर ने टूटी हुई पटरी का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। मरम्मत कार्य के दौरान एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। इस दौरान नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित रहा। ट्रैक मैन तोमर की सावधानी के चलते बड़ा हादसा टल गया। रेल पथ निरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि सर्दी में अक्सर तापमान में गिरावट आने के कारण पटरी चटक जाती है। उन्होंने बताया कि रेल पटरी देर रात को ही ठीक कर दी गई थी।