हल्द्वानी: उत्तराखंड में मानसून आ भले ही गया हो लेकिन उसकी गति हल्की है। राज्य में अधिकतर मौके पर गर्मी लोगों को परेशान कर रही है लेकिन मौसम विभाग का बुलेटिन उन्हें राहत दे सकता है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। वहीं, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चंपावत और ऊधमसिंह सिंह नगर जिलों में अनेक और अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली व हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 26 और 28 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जबकि 29 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के दौरान नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश होने के आसार है।
28 को जुलाई ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पिथौरागढ़, बागेश्वर ,नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है । इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
29 जुलाई के ऑरेंज और येलो अलर्ट में पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल चंपावत ऊधम सिंह नगर को शामिल किया गया है, जहां भारी बारिश की चेतावनी है तो वही येलो अलर्ट रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून में है, जहां तीव्र और भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।