देहरादून: तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें बुधवार को विधायक दल का नेता चुना गया और आज ही उन्होंने शपथ भी ली। अब उन्हें अपनी सांसद सीट छोड़नी पड़ेगी और उपचुनाव लड़ना होगा। ऐसे में खबरें सामने आ रही थी कि वह चौबट्टाखाल से उपचुनाव लड़ सकते हैं और विधायक सतपाल महाराज पौड़ी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस खबरों के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने खारिज किया है। उन्होंने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया में चल रही आधारहीन खबरों जिनमें उनके द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा सीट खाली करने और पौड़ी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही गई है, को खारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
सतपाल महाराज ने कहा कि उनके विषय में सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि मैं चौबट्टाखाल विधानसभा सीट छोड़ कर पौड़ी लोकसभा से चुनाव लडूंगा, जो कि सरासर गलत और आधारहीन हैं। मैं ऐसी सभी खबरों का खण्डन करता हूँ। महाराज ने ऐसी सभी खबरों पर विराम लगाते हुए खबरों को मनगढ़न्त और औचित्यहीन बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौबट्टाखाल की जनता का अपार स्नेह और प्यार उन्हें निरन्तर मिलता रहा है और आगे भी यूं ही मिलता रहेगा। इसलिए चौबट्टाखाल विधानसभा सीट को छोड़ने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता यह सभी खबरें मनगढ़ंत और आधारहीन है।