देहरादूनः राज्य में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस आए दिन लोगों के चालान काट रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां एक स्कूटी का 27 हजार रुपये का चालान कटा है। स्कूटी का चालान इसलिए कटा क्योंकि स्कूटी एक नाबालिग चला रहा था। सीपीयू ने स्कूटी सीज कर दी और नाबालिग के पिता पर 27 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि 6 दिसंबर को हरिद्वार में चेकिंक चल रही थी। इस दौरान सीपीयू ने एक किशोर को स्कूटी चलाते हुए पकड़ लिया। नाबालिग किशोर ने हेलमेट भी नहीं पहना था और गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर भी उसके पास नहीं थे। इसके बाद सीपीयू ने उसकी स्कूटी सीज कर दी। इसके बाद उसके पिता चालान भुगतने के लिए कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने उन पर 27 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।
25 हजार रुपये नाबालिग के स्कूटी चलाने के लिए और 1 हजार रुपये इंश्योरेंस पेपर ना होने के लिए। और 1 हजार रुपये हेलमेट न पहनने के लिए। बता दें कि सीपीयू ने मंगलवार को अभियान चलाकर 6 नाबालिगों को वाहन चलाते रोका। सभी वाहनों को सीज किया गया।