Haridwar News

उत्तराखंड: कोर्ट में केस लड़ते हुए अचानक नीचे गिरा अधिवक्ता, मौत

हरिद्वार: आधुनिकता और भौतिक सुविधाएं बढ़ने के साथ-साथ बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं। पहले के समय तक दिल का दौरा एक उम्र के बाद ही चिंता का सबब बनता था। मगर आजकल हार्ट अटैक से युवा तक अपनी जान गवा रहे हैं। अब उत्तराखंड से डराने वाला मामला सामने आया है। जनपद न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान पैरवी कर रहे अधिवक्ता की हार्टअटैक से अचानक मृत्यु हो गई।

सोमवार की दोपहर की बात है, जब हरिद्वार जनपद न्यायालय परिसर में स्थित परिवार न्यायालय में अधिवक्ता संजय यादव एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान पैरवी कर रहे थे। उपभोक्ता मामले के विशेषज्ञ अधिवक्ता संजय यादव पैरवी के दौरान अचानक नीचे गिर पड़े। इसके बाद आनन-फानन में न्यायालय में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें जाकर देखा।

सभी की सहायता से फौरन उन्हें उठाकर कार से सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने संजय यादव को मृत घोषित कर दिया। मौके पर अधिवक्ताओं की भारी भीड़ भीड़ इकट्ठा हो गई। कचहरी में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल में कार्यवाही पूरी होने के बाद शव को घर पर भेज दिया गया था।

लाजमी है कि आजकल उम्र देखकर कोई बीमारी नहीं होती। किसी भी उम्र में आपको कोई भी बीमारी लग सकती है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखें। हो ना हो, मगर हमारी दिनचर्या और खानपान ही बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है। युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ता देख चिंता होना जरूरी है। मगर यह भी आवश्यक है कि हम समय-समय पर वर्जिश करें और सेहतमंद भोजन ही खाएं।

To Top