Uttarakhand News

हरिद्वारः छोटे भाई ने बड़े भाई को शराब पीने से रोका, नहीं माना तो उतारा मौत के घाट


देहरादूनः राज्य में शराब के नशे और उससे होने वाली हत्या के मामले थमने का नाम नही ले रहें है। शराब की वजह से अकसर देखा गया है कि रिश्ते टूट जाते हैं। वहीं राज्य में शराब के मायजाल में युवा फंसता ही चले जा रहा है। युवा मजे के लिए तो शराब का सेवन करता है। लेकिन वह शराब के नशे में इस कदर डूब जाता है कि क्राइम करने से बिल्कुल भी नही घबराता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां छोटे भाई ने बड़े भाई को शराब पीने से टोका तो दोनों की बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया।

बता दें कि हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां गांव की यह घटना है। जमालपुर कलां निवासी प्रवीण उम्र 26 वर्ष हलवाई का काम करता था। और सोमवार देर रात वह शराब पीकर घर लौटा था। घक पहुंचने पर छोटे भाई रोहित ने उसे टोका तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि रोहित ने प्रवीण के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया। रोहित के दमदार वार करने पर प्रवीण गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले के बाद परिवारवालों ने प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचने के बाद आज करीब तीन बजे प्रवीण ने दम तोड़ दिया। मामले के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्रटम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपि छोटा भाई घर से फरार हो गया है। मामले के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top