Uttarakhand News

बेटी ने सेना में अफसर बन बढ़ाया देवभूमि का मान,माता-पिता ने कंधे पर लगाए सितारे


देहरादूनः राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। देश सेवा की भावना दिल में बसती है। उत्तराखण्ड राज्य अपनी एक बेटी की कामयाबी से एक बार गर्व महसूस कर रहा है। आज हम बात कर रहे हैं जनपद पौड़ी के कपोलस्यू पट्टी की बेटी सुनीति चमोली की। जिन्होने थल सेना की आर्डिनेंस कोर में अफसर बन कर राज्य का मान बढ़ाया है।ऑफीसर ट्रेनिग एकेडमी चेन्नई में प्रशिक्षण के दौरान सुनीति ने महिला कैडेट मेरिट में पहला व संयुक्त मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया। सुनीति ने प्रशिक्षण के दौरान चार मेडल भी जीते है। सुनीति को आर्डिनेंस कोर में कमीशन आधिकारी के रूप में चयनित किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-03-08-at-3.19.42-PM-1024x344.jpeg

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत, इस राज्य का मामला

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी की युवती को दिल दे बैठा जर्मनी का छोरा,सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

यह भी पढ़ेंः लड़की ने हवा में उड़ाई गाड़ी,लोग बोले- ‘पापा की परी,रोड पर पड़ी..’,वीडियो वायरल,देखें

बता दें कि पौड़ी जनपद के कपोलस्यूं पट्टी के गौतपांणी गांव की मूल निवासी सुनीति की प्रारंभिक शिक्षा जम्मू में हुई। 12वीं आर्मी स्कूल देवलाली नासिक महाराष्ट्र से करने के बाद सिंबोसिस कॉलेज पुणे से ग्रेजुएशन किया। सुनीति के पिता विनोद बल्लभ चमोली सेना में एजुकेशन हवलादार के पद पर भर्ती हुए थे। बाद में ऑनरेरी कैप्टेन के पद से सेवानिवृत्त हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-02-05-at-2.51.21-PM-1024x311.jpeg

सुनीति के जीजा संतोष ममगाईं ने बताया कि सुनीति बचपन से ही सेना में जाना चाहती थी। सुनीति के बड़े दादा भी सेना में सुबेदार थे। ग्रेजुएशन करने के बाद सुनीति ने पहले ही प्रयास में सीडीएस क्वालीफाई किया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह सेना के आर्डिनेंस कोर में लेफ्टिनेंट बनी हैं। सुनीति के पिता विनोद बल्लभ चमोली और मां उर्वसी चमोली ने अपनी बेटी के कंधे पर सितारे लगाए। और बेटी की इस उपलब्धि से वे काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

To Top