नैनीतालः उत्तराखंड की सूंदर पहाड़ियों का सफर आए दिन खतरनाक होते जा रहा है। ऐसा ही एक हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आया है जिसने पूरे राज्य के लोगों को दहशत में ड़ाल दिया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तीन धारा के समीप सिख तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी के ऊपर बोल्डर गिर गया। इस दुघर्टना में गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
बता दें कि शनिवार 3.30 बजे तीनधारा के समीप ऋषिकेश से हेमकुंड की ओर जा रहे टेंपो ट्रेवलर के ऊपर अचानक भारी भरकम बोल्डर गिर गया। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। यात्री मोहाली (पंजाब) से हेमकुंड की यात्रा पर निकले थे। इस घटना में यहां से गुजर रहा एक अन्य छोटा मालवाहक वाहन भी चपेट में आ गया। जिसमें सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति को भी हल्की चोटें आई हैं। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत का कहना है कि गाड़ी में चालक समेत दस लोग सवार थे। पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पांच घायलों को किसी तरह गीड़ी से निकालकर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया। अस्पताल पहुंचने तक एक और यात्री की मौत हो गई।
मृतकों के नामः तेजेंद्र सिंह उम्र (43) पुत्र जसपाल सिंह, निवासी मुंडी कांप्लेक्स, सेक्टर 70, मोहाली, सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र देवराज सिंह, निवासी दशनेश नगर, नया गांव, मोहाली, गुरुप्रीत सिंह (33) पुत्र गुरुनाम, निवासी सिरसैनी, मोहाली, गुरुदीप सिंह (35) पुत्र वचना राम, निवासी जयती मजरी, गरीबदास, मोहाली, जितेंद्रपाल सिंह (34) पुत्र सतनाम सिंह, निवासी पैराडाइज इन्कलेव, सेक्टर 49, चंडीगढ़, गाडी चालक लबली सिंह।
घायलों के नामः देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम खरड़, मोहाली, रमेश निवासी अबदुल्लापुर, पिंजौर, पंचकूला हरियाणा, भूपेंद्र सिंह निवासी बग्गा माजरा, सोहना मोहाली और अमृत पाल सिह फेज 11, मोहाली। सभी को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।