अनलॉक-2 के लागू होने के बाद उत्तराखंड में एंट्री के नियमों में छूट दी गई है। सरकार की कोशिश है कि धीरे-धीरे जिंदगी को पटरी पर लाने की है। पर्यटकों को भी अनलॉक-2 में छूट दी गई है। राज्य में आने वाले पर्यटकों को क्वांरटाइन नियमों में छूट गई है। पहला कि पर्यटकों के पास अपनी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट ही मान्य होगी।
इसके अलावा बिना रिपोर्ट के भी सैलानी राज्य के अंदर आ सकते हैं। जिन पर्यटकों द्वारा कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया गया है उन्हें न्यूनतम सात दिन की होटल बुकिंग करवाने की दशा में राज्य में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। और 7 दिन पश्चात वह राज्य में किसी भी स्थान पर भ्रमण कर सकेंगे।
प्रथम सात दिनों तक वे होटल परिसर में रह सकेंगे।देश के अन्य राज्यों से आने वाले सभी पर्यटकों को कोविड-19 टेस्ट संबंधी रिपोर्ट स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के वक्त अपलोड करनी होगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि राज्य के पर्यटन व्यवसाय को नई गति मिलेगी। पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को फिर से रोजगार मिलेगा।