Uttarakhand News

पहाड़ी जुड़वा बहनों ने कड़ी मेहनत कर पाया बड़ा मुकाम,युवाओं के लिए बनीं प्रेरणास्त्रोत


पहाड़ी जुड़वा बहनों ने कड़ी मेहनत कर पाया बड़ा मुकाम,युवाओं के लिए बनीं प्रेरणास्त्रोत

हल्द्वानीः पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। वो कहते हैं ना अगर अपने सपनों को दिल से चाहो और उस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो तो वो सपना अवश्य पूरा होता है। आज हम आपको ऐसी ही दो जुड़वा बेहनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होने महनत कर अपने सपनों को पूरा किया और राज्य का नाम रोशन किया। इन दोनो बहनो ने पीसीएस की परीक्षा की और अब उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में सेवाएं दे रही है। हम बात कर रहे हैं युव्ता मिश्र और मुक्ता मिश्र की।

बता दें कि मुक्ता मिश्र ऊधमसिंह नगर में बतौर SDM तैनात हैं, तो वहीं युक्ता नरेंद्रनगर में बतौर एसडीएम तैनात है। दोनों इससे पहले अल्मोड़ा जिले में भी तैनात रह चुकी हैं। युक्ता और मुक्ता मूलरूप से चमोली की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई गोपेश्वर, बरेली और सहारनपुर में हुई। बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन के दौरान दोनों ने पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए परीक्षा दी। दोनों मे परीक्षा सफल की और दोनों अल्मोड़ा के डाकघर में सेवाएं देने लगीं। इतना ही नही अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना कैंपस में प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर एडमिशन लिया और आगे की पढ़ाई की।

Join-WhatsApp-Group

डाकघर के काम में करने के बावजूद भी दोनों लगातार पीसीएस की तैयारी में जुटी रहीं। और वो कहते हैं ना अगर परिश्रम करो,तो फल अवश्य मिलता है। साल 2014 में दोनों बहनों ने पीसीएस की परीक्षा एक साथ पास की। इतना ही नहीं दोनों टॉपर भी रहीं। एसडीएम बनने से पहले युक्ता और मुक्ता परिवहन कर अधिकारी और पोस्टल इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं दे रही थीं। दोनों बहनों के इस कामयाबी से जहां उनका परिवार काफी खूश हैं। वहीं पूरे राज्यों को दोनों बहनों पर गर्व है।

source-almoraonline.com

To Top