हल्द्वानी: जिस वक्त एक दूसरे का सहयोग करना है उसी वक्त कुछ लोग अपनी जेब भरते नजर आ रहे हैं।लॉकडाउन के चलते कई परिवारों को दो वक्त का खाना जुटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। डोनेशन की मदद से कोरोना वायरस से मुकाबला किया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर मुनाफाखोर अपनी जेब भर रहे हैं।
ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तराखंड के अल्मोड़ा से। जहां दो लोग सरकारी राशन को जनरल स्टोर में बेच रहे थे। अल्मोड़ा में भाजपा महिला मोर्चा नेत्री के पति ने गरीबों के हिस्से का राशन जनरल स्टोर पर महंगे दामों पर बेच डाला। प्रशासनिक जांच में मामला सही मिलने पर भाजपा नेत्री के पति और जनरल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को शिकायत मिली थी कि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किशन पंत के पति राहुल पंत सरकारी राशन को जनरल स्टोर में बेच रहे हैं। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। प्रशासनिक अधिकारियों की जांच में पूरा मामला सही पाया गया।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अनूप नाम के व्यक्ति के जनरल स्टोर से सरकारी सस्ते गल्ले के नौ कट्टे चावल बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि यह राशन सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत ने जनरल स्टोर स्वामी अनूप को बेचे हैं। प्रशासन की टीम ने सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत और जनरल स्टोर संचालक अनूप सिंह के खिलाफ एनटीडी थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सस्ता गल्ला की दुकान को सीज कर दिया गया है।
इस घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। कई लोग अपने मदद के लिए अपने घर का राशन दूसरों को दे रहे हैं, दूसरी ओर यहां गरीबों का राशन मारा जा रहा है।