Uttarakhand News

उत्तराखंड में पति के बाद पत्नी को भी कोरोना वायरस, संख्या बढ़कर हो गई 42


हल्द्वानी: राज्य में शनिवार को दो कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। दोनों ही मामले हरिद्वार से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए थे। पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के मामलों में रुकावत आई थी लेकिन पिछले कुछ ही घंटे में 5 मरीज बढ़ गए हैं। हरिद्वार में अब कुल सात मामले सामने आ गए हैं। देहरादून में 20, नैनीताल में 9, उधमसिंह नगर में 4, अल्मोड़ा में 1 और पौड़ी 1 मामला सामने आया है। 7 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने नहीं आए हैं।

शनिवार को एक महिला और एक श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। महिला जमाती की पत्‍नी है, पति निजामुददीन स्थित मकरज में भाग लेकर घर लौटा था। वो पहले से ही संक्रमित है। महिला हरिद्वार के मानक माजरा गांव की रहने वाली है। इस गांव को तीन दिन पहले कंपलीट लॉकडाउन कर दिया था। यहां के 38 लोग एक निजी अस्‍पताल में आइसोलेट हैं। जबकि दूसरा संक्रमित मरीज पेशे से मजदूर है और मूलरूप से हाथरस का रहने वाला है। उसे साथियों संग क्‍वारंटाइ किया गया है।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के आंकड़े को पार गई है। पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है। जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है।

To Top