Uttarakhand News

12वीं UK बोर्ड में अपना परचम लहराने वाले टॉप 30 विद्यार्थियों के नाम जरूर जानें


हल्द्वानी: कुछ देर पहले उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित किया। कोरोना वायरस के चलते इस साल बोर्ड के नतीजों के ऐलान में देरी हुई है। इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं। हाईस्कूल की बात करें टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में पिछले वर्ष के मुकाबले 0.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।

इंटर की मेरिट लिस्ट पर नजर

  1. ब्यूटी वत्सल-पूरानान्द तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर- 96.60 प्रतिशत
  2. युगल जोशी- डीएसन इंटर कॉलेज पियोरा नैनीताल-95.40 प्रतिशत
  3. राहुल यादव-एसवीएम इंटरकॉलेज आवास विकास ऋषिकेश- 95 प्रतिशत
  4. सार्थ मैथानी-एसवीएम इंटरकॉलेज उनियालसारी चंबा टिहरी-95 प्रतिशत
  5. वैभव थपरियाल- गर्वनमेंट इंटर कॉलेज, शिमली, चमोली- 95 प्रतिशत
  6. दीपक सती, रानीखेत इंटर कॉलेज, अल्मोडा-95 प्रतिशत
  7. मुकेश उपाध्याय , बीएसएस विद्यालय नैनीताल-95 प्रतिशत
  8. आकाश-एसवीएम इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर, हरिद्वार-94.80 प्रतिशत
  9. अर्पित त्रिपाठी- एसवीएम इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर, हरिद्वार-94.80 प्रतिशत
  10. प्रशांत चमोली- सरस्वती विद्या मंदिरइंटर कॉलेज जखानीधार- टिहरी गढ़वाल-94.80 प्रतिशत
UK बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं की मेरिट लिस्ट देखें ,दूसरे नंबर पर नैनीताल का युगल
To Top