Uttarakhand News

बेटियों के पैदा होने पर Police सिपाही ने पत्नी को दी ऐसी सजा, पीएम से मांगी मदद


देहरादूनः राज्य की बेटियां जहां हर क्षेत्र में अपने हुनर का परचम लहरा रही है। वहीं आज भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां बेटियों का पैदा होना अपशगुन माना जाता है। ऐसा ही एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला देहरादून से सामने आया है जहां उत्तराखंड Police के एक सिपाही पर आरोप है कि वो लगातार बेटियां पैदा होने के बाद से पत्नी पर बड़ी ही बेरहमी से जुल्म कर रहा है। पहले पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता रहा और जब उसने बेटियों को जन्म दिया तो आरोपी ने उसकी जान लेने तक की कोशिश की।

बता दें कि 7 साल पहले 2012 में प्रियंका नाम की युवती की शादी सिपाही अखिलेश आगरी से हुई थी। अखिलेश इस समय अल्मोड़ा जिले में बतौर police सिपाही तैनात है। प्रियंका का कहना है कि शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए मारता पीटता था। कुछ समय बाद प्रियंका ने दो बेटियों को जन्म दिया तो पति और उसके ससुरालवालें पीड़िता को आए दिन प्रताड़ित करता था। इतना ही नही आरोपी सिपाही और उसके माता-पिता ने प्रेग्नेंसी के दौरान प्रियंका को जिंदा जलाने की कोशिश भी की थी। प्रियंका की जब दूसरी बेटी पैदा हुई तो ससुरालवालों ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाकर उसे मारने की कोशिश की थी।

इतना सब कुछ सहने के बाद प्रियंका किसी तरह अपने भाई और मां के पास लौट आई। प्रियंका ने परिवार को बताया कि देवर ने उसका हाथ भी तोड़ दिया था। और अब आरोपी पति लगातार बेटियों को मारने की धमकी देता रहता है। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस के पास भी मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने पीड़िता की मदद नहीं की। कहीं से मदद ना मिलने पर पीड़िता ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई है और इंसाफ मांगा है।


To Top