Uttarakhand News

उत्तराखंड की विशाखा..पहले IPS अफसर बनीं,अब UPSC परीक्षा में हासिल की 134 रैंक


उत्तराखंड की विशाखा..पहले IPS अफसर बनीं,अब UPSC परीक्षा में हासिल की 134 रैंक

देहरादूनः उत्तराखंड की बेटियां हमेशा से ही अपने हुनर का लोहा पूरे देश में मनवाती आई हैं। एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। राज्य की बेटी ने अपनी कामयाबी से ना सिर्फ क्षेत्र का बल्कि देश का मान भी बढ़ाया है। साथ ही पूरे देश अपने हुनर का लोहा मनवाया है। हम बात कर रहे हैं IPS विशाखा डबराल। विशाखा ने UPSC में 134वीं रैंक प्राप्त की है। वर्तमान में गुजरात कैडर में बतौर IPS सेवाएं दे रही हैं।

बता देंं कि साल 2017 में विशाखा ने सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 134वीं रैंक हासिल की थी। वह आईपीएस बन गईं लेकिन रैंक सुधार के लिए साल 2019 में उन्होंने फिर से UPSC परीक्षा दी। हालांकि इसमें भी उन्होंने 134वीं रैंक हासिल की है। विशाखा डबराल वर्तमान में गुजरात कैडर में बतौर आईपीएस सेवाएं दे रही हैं। उनके पिता बीपी डबराल देहरादून के तुनवाला में रहते हैं। और वो उत्तराखंड पुलिस में अधिकारी हैं। विशाखा ने 12वीं तक की पढ़ाई देहरादून की गुरुनानक एकेडमी से की। इसके बाद वो बीए करने के लिए दिल्ली चली गईं और दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से बीए किया। साल 2015 में ग्रेजुएशन करने के बाद विशाखा सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगीं। और सेल्फ स्टडी की। इसके बाद उन्होंने 2016 में सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हार नही मानी और कड़ी महनत के दम पर साल 2017 में UPSC परीक्षा में 134वीं रैंक पाई।

Join-WhatsApp-Group

विशाखा का कहना है कि जो युवा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं या असफल हो चुके हैं, वो अपनी गलतियों को पहचानें और उन गलतियों पर ज्यादा काम करें और प्रयास जारी रखें। बेटी की इस कामयाबी से परिवार काफी गर्व महसूस कर रहा है। हल्द्वानी लाइव की तरफ से आईपीएस विशाखा डबराल को ढ़रों बधाई।


To Top