Sports News

UPSC में कामयाबी के बाद भारत के लिए खेले अमय खुरासिया, बल्ले से निकले 10 हजार से ज्यादा रन

Indian Cricket: UPSC Exam: RCB IPL Team:

ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें अपने प्रदर्शन के बाद सरकारी नौकरियां मिली हैं। इनमें कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल जैसे नाम भी शामिल हैं। अपने जूनून को लक्ष्य बनाने वाले ऐसे कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार ने सम्मानित पदों पर नियुक्त किया है। आज हम एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट जगत में पदार्पण से पहले ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया ने भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण करने से पहले ही भारत की सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली UPSC की परीक्षा पास कर ली थी।

अमय एक समय पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सेहवाग और अजय जडेजा जैसे खिलाड़ियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। बता दें कि अमय एकमात्र ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की है। मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने 17 साल की छोटी सी उम्र में ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। अमय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक भी अपने नाम कर चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अमन ने 188 पारियां खेली हैं और 40 के औसत से 7304 रन बनाए हैं। अमय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21 शतक और 31 अर्धशतक लगाकर कई बार अपनी टीम को मैच जिताया है। लिस्ट A क्रिकेट की बात करें तो अमय ने 108 पारियों में 38 के औसत से 3768 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 157 रनों का रहा है। लिस्ट A में अमय के नाम 4 शतक और 26 अर्धशतक भी हैं।

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते बाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज़ अमय ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप में भारत के लिए पदार्पण किया। अमय खुरासिया 1999 में भारतीय विश्वकप टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, हालांकि उन्होंने उस पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं खेला। अमय का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज़्यादा लम्बा नहीं था, उन्होंने 2001 में अपना आखरी मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमय के नाम एक अर्धशतक भी है। उन्होंने भारत के लिए 12 मैच खेले और 13 की औसत से कुल 149 रन ही बनाए। UPSC पास करना कई लोगों के लिए जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है, जिसे पास कर के अमय ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया और उसके बाद अपने जूनून क्रिकेट को चुना। बता दें कि अमय ने विराट कोहली की टीम RCB को प्रशिक्षण भी दिया है। पत्रकारों के अनुसार अमय इस समय भारतीय सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।

To Top