पिथौरागढ़: सड़क पर पड़े मलवा हटाने गए लोक निमार्ण विभाग के एसडीओ की महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी। मामला पिथौरागढ़ के मदकोट का है। दरअसल सड़क का मलवा घरों की ओर फेकने से रोपाड़ गांव महिलाएं क्रोधित हो गई और उन्होंने एसडीओ की पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद भाजपा के स्थानीय नेता भी महिलाओं का गुस्सा देखकर भाग खड़े हुए। महिलाओं के चेतावानी दी कि अगर मलवा घर की ओर फेंका गया तो वो लोक निमार्ण विभाग के दफ्तर के बाहर धरना देंगी।
ऑल इंडिया CA परीक्षा में हल्द्वानी के दो छात्रों ने दिखाया दमखम, बढ़ाया राज्य का मान, टॉप 10 में पाई जगह
बता दे कि पिछले दिनों पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश के चलते मदकोट तहसील के ग्राम वल्थी से डोलमा तक सड़क पर मलवा आ गया। इससे यातायात प्रभावित होने लगा। लोक निमार्ण विभाग को प्रशासन और शासन की ओर से सड़क से मलवा हटाने को कहा गया।
प्रकाश डेंटल टिप्स: अकल के दाढ़ का दर्द होगा दूर, ऐसे किया जाता है पूर्ण उपचार
मामला शुक्रवार का है जब लोक निमार्ण विभाग ने रोपाड़ गांव के ऊपर से गुजर रही सड़क से मलवा हटाने के काम शुरू किया। इस दौराम मलवा गांव के घरों में आने लगा तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विभाग से मलवा गांव की सीमा से बाहर फेंकने की मांग की। इसके बाद लोक निमार्ण विभाग ने काम रोक दिया।
क्रिकेट के मैदान आ गई खुशखबरी,कर्नाटक प्रीमियर लीग में हल्द्वानी का दीक्षांशु नेगी करेगा कमाल
शनिवार को लोक निमार्ण विभाग के अधिकारी टीम के साथ सड़क का मलवा हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। उनके साथ स्थानीय भाजपा नेता भी थे। मलवा फिर से घरों में जाने लगा तो महिलाओं का पारा चढ़ गया। उन्होंने लोक निमार्ण विभाग के एसडीओ दिनेश चंद्र की चप्पलों से धुनाई कर दी। महिलाओं का ये रूप देखकर सभी मौके से खिचक गए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिड़वाड़ किया जा रहा है और ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किय़ा जाएगा। फिलहाल महिलाओं की मारपीट के बाद विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है।