Nainital-Haldwani News

जोरदार स्वागत के बीच देर रात हल्द्वानी पहुंची PM मोदी की पत्नी, अब करेंगी पहाड़ की यात्रा


हल्द्वानी: पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी व समाजसेविका जसोदाबेन शुक्रवार देर रात हल्द्वानी पहुंची। उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। वह कार से सीधे नैनीताल स्थित देवआशिष होटल में पहुंची। बता दें कि  जसोदा बेन मोदी हल्द्वानी शुक्रवार शाम पहुंचना था, लेकिन वे काफी विलंब से रात करीब 12 बजे पहुंची। जसोदा बेन अपने परिजनों के साथ कुमाऊं यात्रा पर पहुंची हैं। उनका इंतजार कर रहे एक समाज श्रेष्ठ समाज के कार्यकर्ताओं ने उनको पुष्प गुच्छ भेंटकर जोरदार स्वागत किया। जसोदा बेन मोदी ने सभी से हालचाल पूछा और विलंब से आने के लिए क्षमा मांगी। जसोदा बेन के साथ उनके भाई अशोक मोदी, भाभी यशोदा मोदी और भतीजी कृष्णा भी साथ हैं। स्वागत समारोह के बाद जसोदा बेन ने विश्राम की इच्छा जताई। उनके पहुंचने से पहले एसओजी व पुलिस की टीम ने होटल की पूरी तरह सघन तलाशी ली। इस बीच उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करने से मना कर दिया।

शाम चार बजे बालाजी विवाह गृह कुसुमखेड़ा में आयोजित सांस्कृतिक और सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। 29 जुलाई को बेन 11 बजे संस्था के मार्गदर्शक गौलापार स्थित प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद दोपहर एक बजे इंदिरानगर स्थित साहू धर्मशाला का उद्घाटन करेंगी। जशोदा बेन 30 जुलाई को अपराह्न एक बजे से नैनीताल में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। शाम पांच बजे वह नैना देवी मंदिर में आयोजित आरती में हिस्सा लेंगी और रात्रि विश्राम वह राज्य अतिथि गृह में करेंगी।

Join-WhatsApp-Group

31 जुलाई को घोड़ाखाल स्थित गोलू देवता मंदिर, कैचीधाम मंदिर और जागेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगी। शाम चार बजे वह राजभवन नैनीताल का भ्रमण करेंगी। एक अगस्त को अपराह्न एक बजे हल्द्वानी में संस्था के पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। दो अगस्त को वह हल्द्वानी से दिल्ली को रवाना हो जाएंगी।

To Top