देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। और अब राजधानी दून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। कोरोना की पुष्टि होने के बाद मंदिर को बंद कराया गया है। मंदिर के महंत कृष्ण गिरी महाराज ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर बंद किया गया है।
यह भी पढ़ेंः अनलॉक-3 की गाइडलाइन का राज्य सरकार ने किया उल्लंघन, गृह सचिव ने लिखी चिट्ठी
पुजारी के कोरोना संक्रमित होने पर महंत कृष्ण गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर न आएं। घर पर रहकर ही पूजा करें। इससे पहले मंदिर समिति मंदिर बंद होने का कारण गणेश विसर्जन के चलते लोगों की भीड़ बताती रही। लेकिन अब मंदिर समिति के आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति साफ हो गई।
बता दें कि रविवार को उत्तराखंड में 495 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 15000 के पार हो गया है जिसमें से 10480 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। रविवार को 459 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हुई है। 2 ऋषिकेश एम्स, एक उत्तरकाशी और दो सुशीला तिवारी हल्द्वानी से सामने आया है।