देहरादून: स्कूल खुलने को लेकर पैदा हुए संशय को सरकार ने कुछ हक कम कर दिया। कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे लेकिन सरकार ने सुरक्षा कारणों से इसमें बदलाव किया है। स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
पहले पहले चरण में 2 अगस्त से सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के ही स्कूल खुलेंगे। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 4 घंटे तथा 6 से 8 तक 3 घंटे स्कूल खोलने का प्लान शिक्षा विभाग ने बनाया है। इसके अलावा जिस स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां पाली में कक्षाएं चलेंगी।
इसके अलावा स्कूल में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इसका पालन कराने के लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। इसके अलावा स्कूल को सुरक्षा के लिए एक एसओपी तैयार करनी होगी और उसी के अनुसार स्कूलों का संचालन होगा।
शिक्षा सचिव राधिका झा ने निर्देश दिए हैं कि बोर्डिंग एवं डे-बोर्डिंग स्कूलों में आवासीय परिसर में रहने वाले बच्चों को कोरोना वायरस नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। यह नियम स्कूल स्टाफ के लिए लागू किया गया है। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।