देहरादून: जिस मौके का इंतजार था, वो आपको दरवाजे पर खड़ा है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार द्वारा एक्स-रे टेक्नीशियन के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में समूह ‘ ग ‘ के एक्स-रे टैक्नीशियन के रिक्त पदों (बैकलॉग सहित) पर सीधी भर्ती निकाली गई है।
ऐसे में अब आपके लंबे समय की मेहनत काम आने वाली है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाजमी है कि कोरोना काल में इस करह की भर्तियों का निकलना युवाओं के लिए किसी भी संजीवनी से कम नहीं है। एक तरफ जहां नौकरियां जा रही हैं, वहीं अब युवाओं की कड़ी मेहनत काम आने वाली है। इसलिए बिना इंतज़ार किए नीचे की जानकारी पर ध्यान दें और फौरन आवेदन करें।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बड़ा बयान,कुमाऊं में शुरू होंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट
यह भी पढ़ें: फिर खस्ता हुई परिवहन निगम की हालत, डिपो के पास नहीं डीजल तक के रुपए
महत्वपूर्ण जानकारी
नोटिफिकेशन जारी – 14 मई 2021
ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ – 18 मई 2021
ऑनलाईन आवेदन समाप्ति – 14 जून 2021 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क – 14 जून , 2021 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
* आवेदन शुल्क Net Banking / Debit Card / Credit Card द्वारा जमा किया जा सकता है।
कुल पद – 70 (संख्या घट-बढ़ सकती है)
वेतनमान – ₹ 44,900- 1,42,400 / – ( लेवल 7 )
पद का स्वरूप – अराजपत्रित / अंशदायी पेंशनयुक्त
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले कोरोना को भी जीने का अधिकार,सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को सलाम,प्लाज्मा देकर SSP दलीप सिंह कुंवर ने बचाई दो जिंदगी
पद की योग्यता
शैक्षिक योग्यता – जो अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड से विज्ञान के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो, वो एक्स-रे टैक्नीशियन के पद पर सीधी भर्ती के लिये योग्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी अथवा उत्तराखण्ड पैरामेडिकल काउन्सिल में पंजीकरण के योग्य एक्स–रे टैक्नीशियन/टैक्नालॉजी का (सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त) डिप्लोमा अथवा डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड स्टेट मेडिकल फैकल्टी अथवा उत्तराखंड पैरामेडिकल काउन्सिल में पंजीकरण का प्रमाण पत्र होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिन्दी का कार्य साधक ज्ञान होना चाहिए।
अधिमानी योग्यता – प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी राष्ट्रीय कैडेट ने कोर का ” बी ” प्रमाण पत्र अथवा ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। बहरहाल ध्यान में रखने वाली बात ये है कि अभ्यर्थी के पास स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। खासकर उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी अथवा उत्तराखण्ड पैरामेडिकल काउन्सिल में ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक उक्त प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: अब यहां नहीं लगेगी वैक्सीन, टीका लगवाने से पहले डालें हल्द्वानी के नए केंद्रों पर नज़र
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: RTPCR टेस्ट के लिए वसूले अधिक रुपए,एक और लैब के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बेवजह घूमने वालों को सबक सिखाएगी Curfew एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए खुशखबरी, SBI ने निकाली हज़ारों पदों पर बंपर भर्तियां, फौरन करें आवेदन