Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के सौरभ की 70 रनों की आतिशी पारी भी नहीं टाल पाई उत्तराखण्ड की हार


हल्द्वानी: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उत्तराखण्ड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। बडोदरा ने उत्तराखण्ड को 33 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बडोदरा ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। जवाब में उत्तराखण्ड की टीम 19.4 ओवर्स में 168 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखण्ड की ओर से सौरभ रावत ने 36 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए।

उत्तराखण्ड ने टॉस जीता और बडोदरा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बडोदरा का पहला विकेट कप्तान केदार देवधर के रूप में गिरा। उन्हें दीक्षांशु नेगी ने 12 रनों पर LBW आउट किया। बडोदरा के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। दूसरा विकेट आदित्य अरविंद के रूप में गिरा। उन्होंने 23 गेंदों पर 32 रन बनाए।

इसके बाद दीपक हुड्डा और स्वाप्निल सिंह के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम को आखिरी ओवरों के लिए लय दे दी। दीपक हुड्डा 52 रन बनाकर दीक्षांशु नेगी की गेंद पर आउट हुए। कुछ ही देर बाद स्वाप्निल भी 47 रन बनाकर पवेलिय लौट गए। अंत के ओवरों में युसफ पठान ने 14 गेंदों पर 26 और विष्णु सोलंकी ने 12 गेंदों पर 29 बनाकर बडोदरा का लक्ष्य 201 कर दिया। उत्तराखण्ड की ओर से दीक्षांशु 2, प्रदीप चमोली और हिमांशु बिष्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्तराखण्ड के टॉप चार बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वह बड़े स्कोर पर तब्दील नहीं कर पाए। दीक्षांशु 17, करणवीर कौशल 38 और कप्तान तन्मय श्रीवास्तव 13 रन बना पाए। सौरभ रावत की 36 गेंदों पर 70 रनों की पारी ने टीम को उम्मीद जरूर दी लेकिन उनके विकेट के बाद वह भी धूमिल हो गई।

सौरभ ने 70 रनों की पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए। अगर सौरभ को किसी बल्लेबाज का साथ मिला होता तो मुकाबला उत्तराखण्ड पक्ष में जा सकता था। उत्तराखण्ड की टीम 168 रनों पर ऑल आउट हो गई। बड़ोदरा की ओर से स्वाप्निल सिंह और ऋषि ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

To Top