Uttarakhand News

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन, ओडिशा के सामने सरेंडर


हल्द्वानी: रणजी ट्रॉफी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दो मुकाबलों की तरह ओडिशा के खिलाफ भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए। पहली पारी में उत्तराखण्ड 117 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए। एक बार फिर दिक्षांशु नेगी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 36 रन बनाए।

इसके अलावा तन्मय श्रीवास्तव ने 24 रन , उन्मुक्त चंद 6 रन , अवनीश सुधा 17, सौरभ रावत 4 रन , करनवीर कौशल शून्य, राहिल शाह 7* धनराज शर्मा 17, सन्नी राणा 2, प्रदीप चमोली 1 और आकाश ने एक रन का योगदान दिया।

उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन पिछले दो मुकाबलों में हार का कारण बना है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने पहले तीन मुकाबलों के टीम का ऐलान किया था। इस तरह से बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा है उससे साफ है कि कुछ बल्लेबाजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दिक्षांशु नेगी ही एकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर मुकाबलों में अपनी टीम को संकट से उभारने का काम किया है। उत्तराखण्ड की पहली पारी के स्कोर को ओडिशा ने पार कर बढ़त हासिल कर ली है। खबर लिखे जाने तक 144 रनों पर उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।

To Top