Sports News

गज़ब पारी…आयुष बडोनी का रणजी में कमाल, बस नौ रन से चूका उत्तराखंड का लाल

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमी आईपीएल ना देखते हों…ऐसा होना तो संभव नहीं है। आईपीएल के हर सीजन में कुछ प्रतिभाएं ऐसी आती हैं, जिनकी चमक आपके जेहन में हमेशा रह जाती है। आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलने वाले छोटे कद के आयुष बडोनी भी ऐसी ही एक चमक का नाम है। आयुष फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं…मगर उत्तराखंड के इस लाल ने प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को फक्र कराने का जिम्मा अब भी छोड़ा नहीं है। अब आयुष ने 191 रनों की पारी खेल डाली है।

दरअसल, हैदराबाद में दिल्ली का आखिरी लीग मैच हैदराबाद के खिलाफ ही खेला गया। इस मैच में दिल्ली को नौ विकेटों से जीत मिली। अगर जीत के हीरो हर्षित राणा रहे तो हीरो के सगे भाई का पूरा किरदार हमारे अपने आयुष ने निभाया। पहली पारी में हैदराबाद के 355 के जवाब में दिल्ली ने आयुष के शानदार शतक की बदौलत 433 रन बनाए। बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर आए आयुष ने 230 गेंदों पर 191 रनों की पारी खेली।

इस पारी के दौरान आयुष ने 24 चौके और 06 छक्के भी लगाए। लड़के का 83 का स्ट्राइक रेट ये बताने के लिए काफी है कि उसकी काबिलियत किस तरह की है। यश धुल और हर्षित की फिफ्टी की मदद से टीम ने अच्छा स्कोर बनाया और फिर जल्दी जल्दी हैदराबाद को फिर से कम स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद दिल्ली ने आसानी से 47 रन का टारगेट एक विकेट खोकर चेज भी कर लिया।

आयुष बडोनी के बारे में बात करें तो वो उत्तराखंड गढ़वाल के मूल निवासी हैं और फिलहाल दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आयुष ने आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में प्रतिभा का परिचय देकर गौतम गंभीर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की तारीफ भी बंटोरी थी। खैर, दिल्ली की टीम भले ही क्वार्टर फाइनल में ना पहुंची हो मगर आयुष ने इस पारी से उनके फर्स्ट क्लास और टेस्ट खेलने के सस्पेंस को खत्म कर दिया है।

To Top