हल्द्वानी: शहर में शनिवार को उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब हरियाणा पुलिस ने हल्द्वानी पुलिस के साथ सीए व वॉक वे मॉल के मालिक नीरज शारदा, उसका बेटे मोहक शारदा, पत्नी रेणु शारदा व बेटी मंगला शारदा की गिरफ्तारी को लेकर निवास व माल पर छापेमारी करने पहुंचे। सन सिटी सिनेमा के डायरेक्टर शशि लोहिया ने नीरज शारदा व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फर्जी पेपर तैयार करने को लेकर हिसार पुलिस को शिकायत दी थी, जिस पर हिसार पुलिस सीजेएम के साथ गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी पहुंची थी।
हिसार पुलिस ने फर्जी पेपर तैयार करने पर एफआई आर ओ 0557/18 आईपीसी की धारा420, 467,468, 471, के तहत केस दर्ज कर सीए नीरज शारदा, उनकी पत्नी रेणु शारदा, बेटे मोहक शारदा व बेटी मंगला शारदा व शारदा कंपनी पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट के साथ हल्द्वानी थी, लेकिन नीरज शारदा अपने परिवार के साथ वहां नहीं मिले।
घर मे नीरज शारदा की माता ने कहा कि नीरज परिवार के साथ बाहर गया हुआ है। उसके बाद हिसार पुलिस ने नीरज शारदा की माता से कहा कि नीरज शारदा व उनके परिवार बेटे मोहक पत्नी रेणु व बेटी मंगला को हिसार पेश किया जाए। उसके बाद हिसार पुलिस ने नीरज शारदा के काठगढ़ रोड डेढ़ी पुलिया पर वॉक वे मॉल पर छापेमारी की वहां भी फर्जी पेपर तैयार करने वाले नीरज शारदा के परिवार का कोई आरोपी नही मिला।
इस मौके पर हिसार पुलिस ने माल के मैनेजर जगदीश पंत से लंबी पूछताछ की ओर दस्तावेज भी देखे। वॉक वे मॉल प्रबंधक जे सी पंत ने बताया कि यह सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला वर्तमान में जिला न्यायालय में वाद लंबित। उन्होंने कहा कि सनसिटी सिनेमा द्वारा पूर्व में भी सभी पार्टनरों से धोखाधड़ी के मामले संज्ञान में आये थे इसके बाद सिनेमा का संचालन कार्नेवल सिनेमा को दे दिया गया। सनसिटी प्रबंधक झूठी शिकायत और मनगढ़ंत शिकायतों के माध्यम से शारदा ग्रुप को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है।